आनंद शर्मा संवाददाता( उनियारा) 9829411251.
उनियारा.दिनांक 26.9.24 को उपखण्ड के बनेठा कस्बे मे उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्न गुर्जर की अध्यक्षता मे रात्रि चौपाल और जन सुनवाई का आयोजन किया गया. जनसुनवाई में परिवादीयों के द्वारा उपखंड अधिकारी के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित यथा गौशाला हेतु जमीन आवंटित करवाने, नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने, अतिक्रमण, बीसलपुर पेयजल, मुआवजा संबंधित, सीएचसी अस्पताल में स्टाफ संबंधित परीवेदनाएं प्रस्तुत की गई, जिसके लिए उपखंड अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को परिवेदनाओं का अभिलंब निस्तारण किए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए l साथ ही उप तहसील कार्यालय बनेठा, लर, CHC बनेठा, एवं पटवार मंडल बनेठा का भी निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान लंबित प्रकरणों यथा नामांतरण, सीमा ज्ञान, पत्थरगड़ी, सतर्कता, अतिक्रमण, आदि समस्त प्रकरण यथा संभव अभिलंब निस्तारण किए जाने हेतु नायब तहसीलदार बनेठा निर्देशित किया गया. इस दौरान ब्लॉक के तहसीलदार उनियारा कैलाश चंद मीणा, नायब तहसीलदार हंसराज मीणा बनेठा, शंकर सिंह अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति उनियारा, ग्राम पंचायत बनेठा सरपंच गोपिया देवी, हरिकेश गुर्जर सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग उनियारा, गिरीश कटारिया मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी उनियारा, श्रीमती चंद्रा जोशी महिला एवं बाल विकास विभाग सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे.
 
  
  
  
   
   
  