iPhone 15 Pro Price Hike iPhone 15 सीरीज को एपल 12 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। इसी के यूजर्स iPhone 15 सीरीज के हर मॉडल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नई आईफोन सीरीज को लेकर आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी iPhone 15 Pro की कीमत कुछ ऊंची रख सकती है।

iPhone 15 सीरीज को एपल 12 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। इसी के यूजर्स iPhone 15 सीरीज के हर मॉडल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। iPhone 15 सीरीज में कंपनी चार नए आईफोन को लाने जा रही है।

ऐसे में यूजर्स नए आईफोन की कीमत को लेकर भी चर्चाएं करने लगे हैं। नई आईफोन सीरीज को लेकर आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी iPhone 15 Pro की कीमत कुछ ऊंची रख सकती है।

एपल आईफोन की कितनी हो सकती है कीमत

एपल अपने बेस मॉडल iPhone 15 को 6.1- इंच के डिस्प्ले और iPhone 15 Plus वेरिएंट को 6.7इंच के डिस्प्ले के साथ ला सकता है। इसी के साथ बेस मॉडल की कीमत $799 (66 हजार रुपये) के आसपास रख सकती है। इसी तरह iPhone 15 Plus वेरिएंट की कीमत $899 (74 हजार रुपये) के आसपास रख सकती है

।iPhone 15 Pro और Pro Max वेरिएंट की कीमत सेम स्क्रीन साइज में $1,099 और $1,199 हो सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी प्रो मॉडल को आईफोन 14 के प्रो मॉडल के मुकाबले करीब 100 से 200 डॉलर के हाइक के साथ ला सकती है।

iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत क्यों होगी ज्यादा

दरअसल, iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत मॉडल में नए टेक्नोलॉजी बदलावों की वजह से हो सकता है।

iPhone 15 Pro मॉडल में A17 प्रोसेसर को लाया जा सकता है।

दरअसल, नए आईफोन फास्ट स्मार्टफोन हो सकते हैं।

प्रो मॉडल को नए डिजाइन सुधारों के साथ लाया जा रहा है।

इसके अलावा, फोन में मेमोरी और बैटरी लाइफ में सुधार भी कीमत में बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह के रूप में देखी जा रही है।

बता दें, एपल इवेंट में नई आईफोन सीरीज को लाने को लेकर एपल ने अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।