भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि विपक्ष की बैठके केवल मात्र पॉलिटिकल टूरिज्म है उससे अधिक कुछ नही है | पटना हो या बेंगलुरु हो या मुंबई , नेता केवल टूरिज्म की तरह भ्रमण कर रहे हैं | 

चुग ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर ये गठजोड़ की शर्ते क्या हैं , गठबंधन के अजेंडे में केवल अपने अपने परिवारों की राजनीती को जीवित रखना है , और कैसे राजनीती में परिवार को संरक्षण देना है बस इसकी चिंता करनी है , गठबंधन की बैठकों में यह चर्चा नहीं होती कि देश को कैसे आगे बढाया जाये बल्कि यह चर्चा होता है कि मोदी जी के मजबूत और सशक्त नेतृत्व में बढ़ते भारत को कैसे रोकना है, विपक्ष चाहता है कि देश में एक कमजोर और जोड़ तोड़ की सरकार लानी है ताकि विपक्षी दल सत्ता को बांट बांट कर सत्ता का उपभोग कर सकें | 

चुग ने कहा कि विपक्ष के अंदर ही एक बड़ा अन्तर्विरोध है , सभी दल देश हित नहीं बल्कि अपने अपने हित के लिए साथ आने का राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं | क्या दिल्ली और पंजाब कांग्रेस का विरोध करके सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी और कांगेस के बीच समजौता होगा | यह नुरा कुश्ती है और जनता के मत के साथ विश्वासघात होगा | 

चुग ने तंज कसते हुए कहा कि बैठक में दो दर्जन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं यह तय नहीं होता कौन नेता होगा क्या नीति होगी ,देश की 140 करोड़ जनता के प्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी का विरोध करना, जन नीतियों का विरोध करना विपक्ष का एकमात्र एजेंडा है, यह गठबंधन जनता को मुर्ख बनाने का प्रयास मात्र है लेकिन देश की जनता समझ चुकी है कि इस गठबंधन का कोई आधार नहीं है यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा | केवल सत्ता लिप्सा , भ्रष्टाचार और परिवार वाद को बढ़ावा देने के लिए यह प्रयास हो रहा है | देश की जनता विपक्ष के ऐसे कुप्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी |