रोहा में रविवार से चल रहे दो दिवसीय श्रीराम चरित मानस पाठ का आज समापन हो समस्त क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
रोहा हिंदुस्तानी शिव मंदिर में रविवार को प्रात:दस बजे पुरोहित द्वारा पुजा अर्चना के पस्चात शुरु दो दिवसीय श्रीराम चरित मानस पाठ में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये श्रीराम चरित मानस पाठ के वाचक शिवम तिवारी एवं मंडली द्वारा भक्तों को श्रीराम चरित मानस कथा का श्रवण कराया।
कथा के आज द्वितीय दिन प्रात:दस बजे श्रीराम चरित मानस पाठ पूर्ण होने के पस्चात कथा वाचक और मंडली सहित रोहा के उदीयमान कंठशिल्पी राजकुमार गुप्ता ने एक से बढकर एक भजनों की गंगा बहा सभी को भक्तिरस में सरावोर करने के साथ ही रोहा के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ों भक्तों ने भी भक्तिमय भजनों पर नृत्य कर समस्त क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।
तत्पस्चात दोपहर को प्रभु की आरती कर भक्तों के बिच पुडी,सब्जी का प्रसाद वितरण कर दो दिवसीय श्रीराम चरित मानस कथा का समापन हुवा।