पन्ना।

अवैध शराब कारोबारियों पर पन्ना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

खुले में शराब पीने बालों पर भी सख्त हुई पन्ना पुलिस

2 दिन के अंदर आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा

सार्वजनिक प्रांगण में शराब पीते पाए जाने पर दर्जन पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई

पन्ना थाना कोतवाली निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण करते ही अवैध नशीले पदार्थ शराब गांजा इत्यादि की बिक्री एवं तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही खुले में शराब पीने वाले आसामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की जा रही है, थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में विगत चार दिनों से पन्ना पुलिस के द्वारा रात्रि गस्त के अलावा सामूहिक पैदल मार्च भी किया जा रहा है, दो दिनों के अंदर आधा दर्जन ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है जो कि अवैध रूप से शराब की बिक्री करते थे एवं खुले में शराब पीने वाले दर्जन भर लोगों पर भी कार्रवाई की गई है एवं शहर में अवैध शराब, गांजा, जुआ सट्टा एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित करने वाले आपराधिक तत्वों को बख्सा नहीं जाएगा,‌कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने मीडिया के समक्ष दी जानकारी।