नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल Realme ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन Realme 11X 5G और Realme 11 5G लॉन्च किए थे। 25 अगस्त को Realme 11X 5G को खरीदने का मौका मिल रहा है। रियलमी के लेटेस्ट Realme 11X 5G फोन को 6GB + 128GB वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, Realme ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन Realme 11X 5G और Realme 11 5G लॉन्च किए थे।
25 अगस्त को Realme 11X 5G को खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी Realme 11X 5G को एनिवर्सरी सेल के साथ खरीदने का मौका दे रही है। फोन को कम कीमत पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
Realme 11X 5G सेल ऑफर
कंपनी की एनिवर्सरी सेल में Realme 11X 5G के 6GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने का मौका दे रही है। फोन को स्पेशल ऑफर में 1000 रुपये कूपन के साथ खरीदा जा सकेगा।
इसके अलावा, 2x कॉइन रिवार्ड का भी फायदा मिल रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को मेंबर एक्सक्लूसिव ऑफर भी दे रही है।
कब होगी सेल कहां से करें खरीदारी
Realme 11X 5G को कंपनी की एनिवर्सरी सेल में 25 अगस्त को खरीद सकते हैं। सेल दोपहर साढ़े 12 बजे लाइव होगी। Realme 11X 5G को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Realme 11X 5G की पहली सेल कब होगी
दरअसल, कंपनी ने Realme 11X 5G को अर्ली बर्ड सेल में 23 अगस्त को ऑफर किया था। अब एनिवर्सरी सेल के बाद 30 अगस्त को realme 11x 5G की पहली सेल होने जा रही है। realme 11x 5G की पहली सेल में आप फोन के दोनों वेरिएंट को खरीद सकेंगे।
Realme 11X 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्लेः Realme 11X को 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
प्रोसेसर: फोन को MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज: Realme 11X 5G को 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया गया है।
कैमरा: Realme 11X 5G को 64MP+2MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी-चार्जिंगः फोन को 5,000mAh बैटरी और 33W SUPERVOOC फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है।