रोहा श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में गत सत्रह अगस्त से चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आज अंतिम दिन अपराह्न तिन बजे से रामठाकुरजी महाराज (वृंदावन)वाले द्वारा भक्तों को प्रभु श्रीकृष्ण और श्रीकृष्ण के परम भक्त तथा बाल सखा सुदामा की कथा का श्रवण कराने के साथ ही नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा प्रभु श्रीकृष्ण, सुदामा और रुक्मिणी माता के भेषभूषा में प्रभु श्रीकृष्ण द्वारा मित्र सुदामा का स्वागत कर अपने महल में ला सुदामा के पैर धोने,सुदामा द्वारा मित्र श्रीकृष्ण के लिए लाये चावल प्रभु श्रीकृष्ण द्वारा खाने का दृश्य दर्शाकर समस्त क्षेत्र को सुदामा और श्रीकृष्ण के जयकारों से भक्तिमय बना दिया। आज अंतिम दिन की कथा में रोहा,चापरमुख, नगांव,बारहपुजिया से आये सैकड़ों पुरूष महिला, युवक युवती और बच्चों ने कथा का श्रवण कर भक्ति रस में सरावोर हो गये।

वृहस्पतिवार को प्रात: पुर्णाहुति हवन और भंडारे का आयोजन कर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन किया जायेगा।