Gwalior Accident News: वीवीआइपी काफिले की कार ने बुजुर्ग को कुचला, हालत गंभीर।
वीवीआइपी काफिले की तेज रफ्तार कार के चालक ने पैदल जा रहे 88 वर्षीय बुजुर्ग को गोला का मंदिर चौराहे के पास कुचल दिया। बुजुर्ग के हाथ के ऊपर पहिया चढ़ा और पूरी गाड़ी ऊपर से निकल गई।
उन्हें बिड़ला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस गाड़ी में पुलिसकर्मी ही बैठे हुए थे। गाड़ी किस मंत्री के काफिले में लगाई गई थी, इसे लेकर अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। रात को गोला का मंदिर थाने की फोर्स अस्पताल पहुंची, पुलिसकर्मी उस गाड़ी को ले जाने की कोशिश कर रहे थे, जिससे हादसा हुआ। स्वजन ने विरोध किया तो हंगामा हो गया।
वीवीआइपी काफिले में इनोवा क्रमांक एमपी30 बीसी 0945 भी शामिल थी। वीवीआइपी काफिले में शामिल गाड़ियां रविवार शाम को एयरपोर्ट से वापस लौट रही थीं। इसमें यह इनोवा भी शामिल थी। इनोवा सहित अन्य गाड़ियां तेज रफ्तार में यहां से गुजर रही थीं। सड़क पर रामबाबू श्रीवास्तव उम्र 88 साल पैदल जा रहे थे। उनके बाएं हाथ से इनोवा का पहिया गुजर गया और वे कार के नीचे आ गए। पूरी कार उनके ऊपर से निकल गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद इसमें सवार पुलिसकर्मी उतरकर यहां से चले गए। राहगीर मदद के लिए दौड़े। तुरंत उन्हें उसी गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया। जिस गाड़ी ने उन्हें कुचला। गाड़ी का ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जनता ने उसे पकड़ लिया। फिर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए कहा।
रामबाबू श्रीवास्तव के बेटे स्वदेश श्रीवास्तव ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी में रहते हैं। रामबाबू भिंड में रहते हैं। उनका पेट का इलाज ग्वालियर में चल रहा है। चेकअप करवाने वे ग्वालियर आ रहे थे। भिंड से बस में सवार हुए। भिंड रोड पर बस ट्रैफिक में फंसी रही, इसलिए वे बस से उतरकर पैदल जाने लगे। गोला का मंदिर चौराहे के पास कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। राहगीरों ने ही उनके बेटे को फोन किया।
एयरपोर्ट से लौट रही सफेद रंग की इनोवा ने बुजुर्ग को टक्कर मारी है। यह किसी काफिले में ही शामिल थी। बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हमारे पास रात तक कोई फरियादी शिकायत लेकर नहीं आया। गाड़ी अस्पताल में खड़ी है।