रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में गत सत्रह अगस्त से चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आज पांचवें दिन श्रीरामठाकुरजी महाराज(वृंदावन) वाले ने भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराया और आज पांचवें दिन श्रीमद्भागवत कथा में प्रभु गिरिराज की कथा श्रवण कराने के साथ ही नन्हे मुन्नै बच्चे द्वारा गिरिराज प्रभु के भैष में अपनि अंगुल पर पर्वत उठाने की झांकी दिखाने के साथ ही भक्तों ने गिरिराज प्रभु को छप्पन भोग लगाने के साथ ही समस्त क्षेत्र को गिरिराज प्रभु की जयकारों के साथ भक्तिमय बना दिया और सांय साढे छह बजे प्रभु की आरती करने के साथ ही भक्तों छप्पन भोग का प्रसाद वितरण कर पांचवें दिन की कथा समापन हुवा।
आगामी तैईस अगस्त को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन होने के साथ ही चौबीस अगस्त को पूर्णाहूती (हवन)किया जायेगा।