आगरा: लोहामंडी थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज के गेट पर पांचवी की छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश की गई। पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।

रतन मुनी जैन इंटर कॉलेज में दो शिफ्ट में कक्षाएं चलती हैं। दोपहर में दूसरी शिफ्ट में पांचवी कक्षा की छात्राएं स्कूल में पढ़ने के लिए अंदर जा रही थी। गेट पर एक छात्रा से एक युवक ने कहा कि आपका कुछ गिर गया है। युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ कर उसके अपहरण की कोशिश की। प्रधानाचार्य की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर लोहामंडी त्रिलोकी सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपहरण का प्रयास किया गया है यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।