Chhatarpur News: मलेरिया के साथ अब डेंगू का डर, कालोनियों में गंदगी बन रही बीमारी का कारण।
अगर आपके पास कचरा पसरा पड़ा है या जलभराव हो रहा है तो मच्छर पनप सकते हैं और आप मलेरिया या डेंगू की चपेट में आ सकते हैं। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मलेरिया के केस में बढ़ोत्तरी हो रही है।
अब डेंगू का डर भी लोगों को सताने लगा है। शहर के सटई एरिया में डेंगू का एक केस सामने आया है। जिसके बाद मलेरिया विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई है। जिसने सटई एरिया में पहुंचकर लार्वा सर्वे कराना शुरू कर दिया है।
मलेरिया के 10 से 12 फीसदी केस
अगर जिला अस्पताल की ओपीडी पर नजर डालें तो रोजाना पहुंचने वाले मरीजों में 10 से 12 फीसदी केस मलेरिया के सामने आ रहे हैं। समस्या यह है कि कालोनियों में खाली पड़े प्लाट में जलभराव हो रहा है। साथ ही कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिन्हे साफ कराने के प्रति जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।
अगर शहर की स्थिति पर नजर डालें तो स्वच्छता के नाम पर सिर्फ कागजी रूप से काम होता रहा है। अगर बेहतर कार्य होता तो कचरे के पसरे ढेर लगे हुए नजर नहीं आते। ऐसा भी नहीं कि नगर पालिका के पास संसाधनों का अभाव हो, संसाधन होने के बाद भी कचरे के ढेरों को साफ नहीं कराया जाता।
शहर में मलेरिया और डेंगू के केस सामने आ रहे हैं इसके बाद भी मलेरिया विभाग और नगर पालिका फागिंग नहीं करा सकी है। जबकि कालोनियों में जलभराव बना हुआ है। खाली पड़े प्लाट में पानी भरा हुआ है। मच्छर पनप रहे हैं इसके बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान फागिंग कराने पर नहीं है। खास बात यह है कि लार्वा सर्वे करने के लिए मलेरिया विभाग के पास स्टाफ नहीं है। पांच सात लोग शहरी क्षेत्र में लार्वा सर्वे करने में जुटे हुए हैं। लेकिन जिस तरह से दवा का छिड़काव या लार्वा सर्वे होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है।
बदलते मौसम से फैल रहा वायरल
इस समय मौसम भी लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। बारिश होती है उसके बाद तेज धूप निकलने लगती है। इससे उमस और गर्मी लोगों को बीमार तक कर रही है। इधर तेजी से वायरल फीवर भी फैल रहा है। जिसकी चपेट में लोग लगातार आ रहे हैं। अगर ओपीडी की बात करें तो रोजाना 1200 से 1500 केस पहुंचते हैं जिनमें 20 से 25 फीसदी केस बुखार के सामने आ रहे हैं। इस वायरल की चपेट में नौनिहाल भी आ रहे हैं।
नौनिहालों को ऐसे रखें सुरक्षित
इस समय वायरल बुखार ज्यादा चल रहा है। इसलिए बीमार व्यक्ति से बच्चों से दूर रखें।
बाहर से आते ही बगैर हाथ धोएं बच्चों को नहीं छुएं।
इस समय मलेरिया और के केस सामने आ रहे हैं इसलिए नौनिहालों को सुरक्षित रखें। मच्छरदानी का उपयोग करें।
नौनिहालों को ज्यादा ठंडा पानी पीने के लिए नहीं दें, यह ठंडा पानी बीमार कर सकता है।
वायरल के केस ज्यादा आ रहे हैं। कुछ केस मलेरिया के भी निकल रहे हैं। इस बारिश के मौसम में नौनिहालों की देखभाल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।