रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में  राजस्थानी सार्वजनिक कमिटी के तत्वावधान में गत १७अगस्त से चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आज चतुर्थ दिन अपराह्न तिन बजे से व्यासपीठ पर विराजमान रामठाकुरजी  महाराज (वृंदावन) वाले ने भक्तों को वामन अवतार,श्रीराम अवतार और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा श्रवण कराने के साथ ही सांय को कंश के कारागार से प्रभु श्रीकृष्ण को टोकरी में ले बाहर लाने के दृश्य को दर्शाये जाने के साथ ही सभी भक्तों ने नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की सहित भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सभी ने नृत्य कर बधाईयां देने के समस्त क्षेत्र को भगवान वामन,श्रीकृष्ण और प्रभु श्रीराम के जयकारों से भक्तिमय बना दिया। साथ ही श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दौरान सभी को बिच माखनमिसरी प्रसाद के तौर पर बांटी गयी।