Raksha Bandhan को खास बनाएंगी सोने-चांदी व बांस से बनी राखियां, रेशम के रंग-बिरंगे धागों से बढ़ी बाजार की रौनक
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए इस बार सोने-चांदी से लेकर बांस की राखियां बाजार में उतारी गईं हैं। भाइयों की कलाई पर जहां मुंबई व जयपुर की सोने-चांदी की राखी सजेगी, वहीं कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, राजकोट की राखी भी चार-चांद लगाएगी।
इस बीच समूह की महिलाओं द्वारा तैयार बांस की राखियां भी भाई-बहन के प्रेम की डोर को और प्रगाढ़ करेंगी। बाजार में रेशम के रंग-बिरंगे धागे के बीच सोने-चांदी की राखी की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ी है। इसलिए सराफा बाजार में आधा ग्राम से लेकर चार ग्राम तक में सोने की राखी उपलब्ध है, जिसकी कीमत पांच हजार से 20 हजार तक है। वहीं, चांदी की राखी चार सौ से लेकर 1500 रुपये तक में खरीद सकते हैं।
सोने-चांदी की राखियों की बढ़ी मांग
व्यापारियों का कहना है साल दर साल सोने-चांदी की राखियों की मांग बढ़ी है। चांदी की राखी बांधना शुभ माना जाता है। सोने-चांदी की राखियों का उपयोग गले में पेंडेंट के रूप में भी किया जा सकता है। इसलिए इसकी तरफ महिलाएं अधिक आकर्षित हो रही हैं। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक वैभव सराफ ने बताया कि उनके यहां चांदी की 350 रुपये से लेकर दो हजार तथा सोने की राखी पांच हजार से लेकर दस हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं। महिलाओं के लिए चांदी की लुंबा राखी की भी काफी मांग है, जो पांच सौ से दो हजार रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है। परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां प्रतिदिन दस से पंद्रह पीस सोने-चांदी की राखियां बिक रही हैं।