गुनौर : आज दिनाँक 13।08।2023 को मुख्यमंत्री के गुनोर आगमन के कार्यक्रम के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनोर का औचक निरीक्षण,निरीक्षण में सीएमएचओ द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व संस्था में एक वीआईपी रूम जिसमे इमरजेंसी किट, पोर्टबेल एक्स रे मशीन, बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मल्टी पैरा मॉनीटर आदि की व्यवस्था करवाई गई, इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना के द्वारा संस्था के परिसर में बृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आम, कदम व अशोक के पौधे रोपे व अस्पताल के परिसर में साफ सफाई व मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष तिवारी , रेडियोग्राफर मृदुल कुमार तिवारी, स्टोरकीपर धर्मेंद्र शुक्ला, लैब टेक्नीशियन दीपक वर्मन, एम टी एस सतीश पाण्डे, रामप्रकाश शर्मा व समस्त नर्सिंग ऑफिसर व अस्पताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।