नई दिल्ली। अगस्त क्रांति के शुभारंभ की वर्षगांठ नौ अगस्त को भाजपा ने अपने उसी अस्त्र को नई धार दे दी है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार विपक्षी दलों के विरुद्ध प्रयोग कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले नारा दिया है- परिवारवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, तुष्टिकरण भारत छोड़ो।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
BJP के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसके पीछे का उद्देश्य भी स्पष्ट किया और कहा कि राजनीति की शुचिता और देश के लोकतांत्रिक अस्तित्व को बचाने के लिए इन तीन अभिशापों से मुक्ति पानी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन आव्हान किए- रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि महात्मा गांधी ने नौ अगस्त, 1942 को ही नारा दिया था- अंग्रेजों भारत छोड़ो। पांच साल बाद अंग्रेजों को भारत छोड़कर भागना पड़ा। इसमें हमारे क्रांतिकारियों-सेनानियों की भी बड़ी भूमिका रही। आज भारत अपने अमृतकाल में प्रवेश कर गया है, 2047 में अपने स्वतंत्रता के सौ वर्ष पूरे करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने तीन आव्हान किए हैं- परिवारवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, तुष्टिकरण भारत छोड़ो।
राजनीतिक दलों के परिवारवारवाद पर बरसे रविशंकर प्रसाद
प्रसाद ने कहा कि कोई किसी परिवार से जुड़ा व्यक्ति चुनाव लड़ता है तो इस पर कोई आपत्ति नहीं है। परिवारवाद का मतलब है नेता का बेटा पार्टी का नेता बनेगा। नेता ही नहीं, प्रधानमंत्री भी बनेगा या उसका दावेदार होगा। मुख्यमंत्री बनेगा या उसका दावेदार होगा। तंज कसा कि राहुल गांधी की पैकेजिंग-रीपैकेजिंग बार-बार होती रहती है। क्या कांग्रेस के लोग यह विचार करते हैं कि राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता कितनी है भारत जैसे महान देश का नेता बनने के लिए?
उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह मुलायम सिंह नहीं रहेंगे तो अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार में लालू प्रसाद यादव की तीव्र इच्छा है कि उनका पुत्र उपमुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री बन जाए। नीतीश बाबू अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। बंगाल में आम चर्चा है कि अभिषेक अपनी पारी के इंतजार में बेसब्र हो रहे हैं। वहां पुत्र नहीं है तो भतीजे आ गए। दक्षिण के तमिलनाडु में करुणानिधि के पुत्र राज कर रहे हैं। तेलंगाना में भी ऐसा ही कुछ है।
भाजपा सांसद ने कहा कि परिवारवाद आदतन अलोकतांत्रिक और गैरजिम्मेदार होता है। आइएनडीआइए अलायंस को घमंडिया कहा गया है। परिवारवाद की पार्टियां जुड़ती हैं तो अहंकार आता है। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर आरोप लगाया कि वह अहंकार के कारण ही आज तक सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, वार मेमोरियल नहीं गए।