पन्ना।

हीरों की नगरी पन्ना में हीरों का अकाल।

2 माह में महज दो हीरे हुए जमा।

समाज सेवी ने कहा फारेस्ट की NOC ने लगाया ग्रहण।

एंकर

पन्ना जिला जैसे देश दुनिया में बेशकीमती हीरो के लिए जाना जाता है कहते हैं कि यहां की धरा किसी को भी रंग किसे राजा बना देती है लेकिन इन दिनों पन्ना में हीरो का अकाल पड़ गया है और 2 माह में महज दो ही रे ही हीरा कार्यालय में जमा हुए हैं जबकि बरसात के दिनों में सैकड़ों की संख्या में हीरे जमा हुआ करते थे।

बीओ

बता दें कि आज दिनांक 7:00 7 अगस्त को समाजसेवी अजय द्विवेदी के द्वारा कार्यालय में एक आवेदन सौंपा और हीरा लगाने वाले लोगों के लिए फॉरेस्ट की अनुमति लेना को गलत बताया उन्होंने कहा कि हीरे की खदानों से ना केवल तू आधारों को की किस्मत बदलती थी बल्कि मजदूरों को भी रोजगार मिलता था लेकिन जब से फॉरेस्ट की अनुमति अनिवार्य कर दी है तब से ना के बराबर हीरे मिल रहे हैं वही इस संबंध में समाजसेवी अजय द्विवेदी ने और क्या कहा  यह आप भी सुने