पन्ना पुलिस द्वारा फ्रॉड के मामलो में कार्यवाही करते हुए 02 अलग-अलग आवेदको के खातो में 02 लाख 52 हजार रूपये की राशि कराई गई वापस.

विगत 1 सप्ताह के अंदर 02 अलग-अलग आवेदको की शिकायतो पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय/थानो में प्राप्त ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को उक्त शिकायतों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा विगत एक हफ्ते में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में आवेदक हल्के प्रजापति पिता बन्दी प्रसाद प्रजापति सिंघासर थाना गुनौर द्वारा बैंक खाता से 52 हजार रूपये की राशि आहरित होने के संबंध एवं आवेदक विनय कुमार आर्य निवासी मेहुती थाना पवई द्वारा बैंक खाता से 02 लाख रूपये कट जाने की शिकायत की गई थी । सायबर सेल टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये संबंधित मर्चेन्ट एवं बैंक के माध्यम से जानकारी एकत्रित करके आवेदकों के साथ हुई धोखाधड़ी में आहरित की गई सम्पूर्ण राशि आवेदकों के बैंक खातो में वापस कराई गयी । 

आवेदको के बैंक खातो से फर्जी तरीके से आहरित राशि को आवेदकों के बैंक खातो में वापस कराने में पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर0 आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है ।