महेंद्र प्रजापत लगातार दूसरी बार रहे डीपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी 

Sponsored

भारी बचत कार और फ्यूल दोनों पर - भाटिया एंड कंपनी बूंदी

मारुती सुजुकी S-CNG कार खरीदने पर अब CNG भरवाएं मात्र ₹ 76.22 per/kg की कीमत में, मार्केट रेट से ₹ 13.46 कम कीमत में | मारुती कार खरीदने पर भारी बचत | नियम और शर्तें लागू |

बालोतरा

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की और से आयोजित डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का ऑक्शन समारोह गुरुवार को बालोतरा के किंग्स विला रिसॉर्ट में जोधपुर ऑक्शन टीम हर्ष टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित हुआ जिसमें 8 टीम स्पॉन्सर ने भाग लिया,क्लब सचिव जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि पिछली बार के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे महेंद्र प्रजापत माजीवाला इस बार भी टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जो 2लाख 30 हजार पॉइंट्स में बिके। दूसरे नंबर पर बाड़मेर के सुमित भाटी रहे जो 2लाख 20 हजार पॉइंट्स में बिके।खिलाड़ियों की नीलामी बढ़ते देख काफी स्पॉन्सर को अपनी मजबूत टीम बनाने के लिए अतिरिक्त वाउचर का सहारा लेना पड़ा।बालोतरा शहर के सबसे महंगे खिलाड़ी मे टॉप पर प्रदीप गुर्जर रहे जो 1लाख 70 हजार पॉइंट्स में बिके।इस बार विजेता टीम को 3 लाख और वर्ल्ड कप मैच की टिकट्स भी दी जाएगी।ऑक्शन सेरेमनी के दौरान मुख्य अतिथि की रूप में प्रभा जी सिंघवी रही जिन्होंने आयोजन की तारीफ करते हुए समय समय पर इस तरीके के अच्छे आयोजन करवाने की बात कही।ऑक्शन की पारदर्शिता के लिए जूरी की भूमिका इंटरनेशन खिलाड़ी इकबाल खान ने निभाई। ऑक्शन का संचालन मग सिंह मक्खन और विश्वेश कंडारा ने किया। ऑक्शन समारोह के दौरान फ्रेंड्स क्लब संस्थान के कार्यकर्ता के रूप में ओम डांगी , विकास सांखला, रोहित माली, श्रवण माली, राजेश पूरी , सिकंदर खान, मोहन डेलू ने अपनी सेवाएं दी।