पन्ना सलेहा: भारतीय इस्टेट बैंक मनेजर की लापरवाही के चलते ईकेवाईसी कराने गई महिलाओं के साथ दर्दनाक हादसे की शंका
ताज़ा समाचार
होम /पन्ना सलेहा/ मध्यप्रदेश
मामला पन्ना जिले के सलेहा भारतीय इस्टेट बैंक में उमड़ी भीड़ में महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ी। बैंक मनेजर धीरेन्द्र मिश्रा 11 बजे तक बैंक नहीं पहुंचे। वहीं बैंक के सुरक्षा गार्ड ने बेहोश हुई महिलाओं तक को बैंक के अंदर नहीं जाने दिया महिलाओं ने बताया की बैंक कर्मचारी हमें टोकन लेने के लिए शुबह 9 बजे बुला लेते है और टोकन 11बजे के बाद बांटते है महिलाये टोकन पाने के लिए शुबह 7 बजे से लम्बी लाइन लगाकर खड़ी हो जाती है महिलाओं को लगता है मेरी बारी जल्दी आ जायेगी आज शुक्रवार भारतीय इस्टेट बैंक में मामला सामने आया की शुबह से खड़ी कई महिलाएं चक्कर खाकर बैंक के बाहर गिर गई जिनको पानी छिड़क कर अगर बगल खड़े लोगों ने मदत की मगर बेहोश महिलाओं को बैंक कर्मचारियों ने बैंक की ठंडी हवा में नहीं बैठाया जब बैंक मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई तो 11बजे मनैजर धीरेन्द्र मिश्रा बैक में नहीं मिले सुरक्षा गार्ड ने बैंक मनैजर को निवाश इस्थान में होना बताया वहीं जब इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर महोदय से बात की गई तो कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने बताया की महिलाएं शुबह से न आए व बैंक मनैजर को घर में आराम फरमा रहे व महिलाओं को समय में टोकन नहीं मिलरहा को लेकर कलेक्टर शाहब ने संज्ञान लेने की बात कही वहीं सब मामले में बैंक मैनेजर धीरेंद्र मिश्रा की सबसे बड़ी लापर वहीं समाने आ रही है जब बैंक एक दिन में तीस टोकन दे रहे हैं तो फिर लगभग 150.200 महिलाओं का नम्बर कब आयेगा बैंक प्रबंधन को दिनांक डालकर बैंक आई सभी महिलाओं को टोकन अलग अलग दिनांक के दे देना चाहिए एक लाइन टोकन की दूसरी ईकेवाईसी कारने की महिलाएं नन्हे बच्चे लिये बैंक मनैजर की लापरवाही चलते परेशान हैं। दूर दराज कल्दा पठार से आई महिलाओं को शाम के समय बस निकल जाने से रोड़ किनारे आराम करना पड़ता है।
टोकन दैनै के लिए कहा गया तो गार्ड ने मनैजर धीरेन्द्र मिश्रा से बात करने के लिए कहा पर धीरेन्द्र मिश्रा बैंक में नहीं मिले वहीं तेज गर्मी उमड़भीड में तीन चार महिलाएं चक्कर खाकर गिर गई जिनकी किसी बैंक कर्मचारी ने महिलाओं की मदत नहीं की बैंक के बाहर महिलाएं मूर्छित अवस्था में पड़ी रहीं जिन्हें उनकी अगल-बगल के लोगों ने मदद की इस विषय को जिला कलेक्टर श्री संजय मिश्र को। बताया गया कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से बात कर मनैजर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात की
लाडली बहना की ईकेवाईसी कराने सलेहा से 40 किलोमीटर दूर
कल्दा पठार क्षेत्र से महिलाएं आतीं हैं बैंक मैनेजर धीरेंद्र मिश्रा की चलती लापरवाही के कारण सिस्टम से काम ना होने के कारण महिलाओं को बार-बार भटकना पड़ रहा है वह बेहोशी की घटनाएं सलेहा बैंक में प्रतिदिन हो रही हैं