नई दिल्ली, संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में शुक्रवार को भी जमकर हंगामा हुआ। सत्तापक्ष और विपक्ष अपने-अपने मुद्दे उठाने पर अड़े रहे। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
राजस्थान में कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग
बीजेपी सांसद राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बहस की मांग कर रहे थे, जबकि कांग्रेस मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करना चाहता था। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें सदन निलंबित करने और उनमें उल्लिखित मामलों को उठाने के लिए 48 नोटिस मिले हैं।
बीजेपी सांसदों का हंगामा
राजस्थान के मुद्दे पर बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस की नारेबाजी
वहीं, कांग्रेस नेताओं ने मणिपुर के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा किया। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर मुद्दे को उठाया जाना चाहिए। उन्होंने भाजपा से राजस्थान मुद्दे को राज्य विधानसभा में उठाने को कहा। दोनों पक्षों के विरोध के चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।