सलेहा से देवेंद्रनगर सड़क मार्ग में बना पुल छतिग्रस्त हो रहा है सलेहा से तीन किलोमीटर कि दूरी पर बोरी नदी का पुल बछरवारा गांव के समीप बना हुआ है बोरी नदी में बना पुल सैकड़ों वर्ष पुराना बताया जा रहा है पुल किनारे से छतिग्रस्त हो रहा है
पुल में बना मार्ग संकीर्ण छतिग्रस्त पुल में अगर पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो कोई
भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है
पी डब्ल्यू विभाग द्वारा खंडवा जरवा की बारी लगाई जा रही है
यह दुर्घटना रोकनें का कोई पुख्ता
इंतजाम नहीं है पुल टूटने की जगह पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए इस सड़क मार्ग से दिन रात भारी भरकम बस व मालवाहक वाहन गुजरते है
श्रेत्र के सैकड़ों गांव का सम्पर्क सलेहा से बना रहता है सलेहा पन्ना में बिते दिनों से भारी तेज बारिश हो रही है। बारिश की बजह से बोरी पुल की किनारे की मिट्टी उधस रहीं है जिससे इस पुल में और छति पहुंचने की संभावनाएं पाई जा रहीं हैं
प्रशासन को इस पुल के पास कोई दुर्घटना न हो पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए