पन्ना जिले के पठारी क्षेत्रों से लेकर समस्त आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण अंचलों के प्रताड़ित गरीब आदिवासियों की आवाज प्रदेश सरकार सहित शासन प्रशासन तक पहुंचाते, आदिवासी दलित क्रांति सेना बुंदेलखंड इकाई द्वारा दो हजार पांच से काबिज वन भूमि में आदिवासी वर्ग वन अधिकार के पट्टे दिलाने हेतु संगठन जगह जगह धरना प्रदर्शन तथा रैली निकालकर आंदोलन करते कार्यक्रम कर रहा है आदिवासी क्रांति सेना के जिला संयोजक के पी सिंह बुंदेला जी ने बताया कि यह गरीब आदिवासियों की वन अधिकार की लड़ाई निरंतर जारी है और आगे भी रहेगी जब तक गरीबों का हक हिस्सा नहीं मिल जाता, श्री बुंदेला द्वारा यह भी कहा गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अगस्त से 9 अगस्त तक खूंटा गाड़ो हल चलाओ आंदोलन चलेगा, इसी के साथ आज दिनांक 1 अगस्त 2023 को कल्दा श्याम गिरी अंतर्गत आने वाली ग्राम सन कुटी पिपरिया में आदिवासी दलित क्रांति सेना जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति तथा हजारों की संख्या में आदिवासी महिला पुरुषों की भीड़ के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा वन अधिकार कानून के तहत वन अधिकार पत्रक समान किसानों की तरह अधिकार एकरूपता लाने एवं सीधी पेशाब कांड में आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही पवई सांभर कांड उच्च स्तरीय जांच तथा मणिपुर में शांति बहाल करने बाबत, साथ ही सीधी पिसाब कांड के प्रताड़ित व्यक्ति को पचास लाख का मुआवजा दिया जाए इस संदर्भ में महामहिम राज्यपाल के नाम चौकी प्रभारी कल्दा को सौंपा गया ज्ञापन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मुन्ना राजा जी तमगढ, कार्यक्रम के विशिष्ट एवं निर्देशन करता जिला संयोजक के पी सिंह बुंदेला, संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर, , अजय सिंह जिला उपाध्यक्ष, ओंमकार सिंह जनका बाई महिला मोर्चा अध्यक्ष, घनश्याम सिंह जिला महामंत्री, आशीष खरे जनपद अध्यक्ष साय नगर, ऋषि राज सिंह, सुरेश बागरी,परमलाल आदिवासी, नदीम मोहम्मद, सरदार सिंह, साहब सिंह मरावी, चतुर वैसे वाह, रमेश लंगोटे, गोविंदा पाल, धीरेंद्र सिंह, सरूप सिंह, जनपद सदस्य रविंद्र सिंह, चतुर्भुज अहिरवार, रवि धुर्वे, कल्याण सिंह, कटटू चौधरी, लखन, हीरालाल, आदि संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आदिवासी वर्ग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश बागरी ने किया।