संत शिरोमणि श्री रविदास जी की रूट क्रमांक 5 की समरसता यात्रा पन्ना जिले में 2 से 4 अगस्त तक भ्रमण करेगी। अब समरसता यात्रा के जिले में प्रवेश स्थल में परिवर्तन किया गया है। यह यात्रा अब 2 अगस्त को गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत सेल्हा में प्रवेश करेगी। इसके उपरांत मानिकपुर, 3 अगस्त को गुनौर, पवई, मोहन्द्रा और अमानगंज तथा 4 अगस्त को पन्ना, सिंहपुर और अजयगढ़ में भ्रमण कर ग्राम बीरा स्थित केन नदी पुल से दोपहर 2.30 बजे छतरपुर मंे प्रस्थान करेगी। यात्रा के दौरान जनसंवाद स्थलों पर जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
इन स्थानों पर होगा जनसंवाद
2 अगस्त को मानिकपुर विष्णु में दोपहर 12.30 बजे आयोजित जनसंवाद में बछरवारा, भिटारी, भमरहा, मानिकपुर, कटन, सिठौली, लुहरगांव, सुंगरहामोड एवं गुनौर के नागरिक सहभागिता करेंगे। इसी तरह शाम 7 बजे गुनौर (सिली चौराहा) में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पड़ेरी, बिलघाड़ी, कंचनपुर और सुरदहा बिल्हा द्वारा सहभागिता की जाएगी। 3 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे पवई में आयोजित जनसंवाद में गुनौर, झुमटा, पटनाकला, शंकरगढ़, करहिया, पड़रिया, नारायणपुरा और पवई, शाम 4 बजे मोहन्द्रा में आयोजित जनसंवाद में पवई, मोहन्द्रा, हथकुरी, सिमरा और कंुवरपुर, शाम 5 बजे अमानगंज में आयोजित जनसंवाद में सिमरिया, चिखला, तिघरा, पुरैना, पगरा और अमानगंज तथा शाम 7 बजे तारा में आयोजित जनसंवाद में पिपरवाह, विक्रमपुर, द्वारी, तारा के समीपस्थ ग्राम पंचायतों के लोग शामिल होंगे।