महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार को नेता प्रतिपक्ष (LoP) के रूप में नामित किया जाएगा। कांग्रेस आलाकमान ने सीएलपी नेता बालासाहेब थोराट को सूचित किया है कि विजय वडेट्टीवार का नाम एलओपी पद के लिए प्रस्तावित किया जाए।

महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष का पद 2 जुलाई से खाली है। दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और राज्य के मौजूदा उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया था. अजीत पवार पिछले दिनों एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़नवीस सरकार में दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हो गए। उन्होंने अपने साथ 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा किया था.

कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा विधायक

बता दें कि नियम के मुताबिक, विपक्ष में सबसे अधिक विधायकों वाली पार्टी को विपक्ष के नेता की नियुक्ति मिलती है। इस नियम के आधार पर कांग्रेस का महाराष्ट्र विधानसभा में अपना एलओपी होगा.