Adani Green Q1 Result: इस महीने कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। आज अदाणी ग्रीन एनर्जी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस तिमाही कंपनी के नेट इनकम और नेट प्रॉफिट में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के नतीजों के मुताबिक इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 323 करोड़ रुपये हो गया है। यह मुख्य रूप से उच्च राजस्व के कारण था।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बीएसई फाइलिंग से पता चला कि कंपनी ने जून 2022 को समाप्त तिमाही में 214 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
कंपनी के इनकम में बढ़ोतरी
इस तिमाही कंपनी के नेट इनकम 2,404 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले इसी अवधि में 1,701 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह 8,316 मेगावाट की परिचालन क्षमता के साथ देश में सबसे बड़ा परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो बना हुआ है। कंपनी का इस तिमाही एनर्जी सेल में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की एनर्जी सेल सालाना आधार पर 3.550 मिलियन यूनिट से 70 फीसदी बढ़कर 6.023 मिलियन यूनिट हो गई।
कंपनी का सौलर पोर्टफोलियो सीयूएफ भी 40 बेसिस अंक बढ़कर 26.9 प्रतिशत हो गया है। वहीं, विंड पोर्टफोलियो की मजबूत क्षमता वृद्धि के कारण इसी सेल्स में भी बढ़ोतरी हुई है। ये भी 34 फीसदी बढ़ गई है। पवन सीयूएफ मुख्य रूप से पिछले साल की तुलना में कम है। 2,140 मेगावाट के सौर-पवन हाइब्रिड पोर्टफोलियो ने 380 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 47.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सूचना दी है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ अमित सिंह ने कहा
हमारी टीम का अटूट समर्पण लगातार मजबूत वित्तीय और परिचालन मील के पत्थर हासिल करने में सहायक रहा है।
कंपनी का लक्ष्य प्रमुख योगदानकर्ताओं के रूप में सौर, विंड और सौर-विंड हाइब्रिड सॉल्यूशन के माध्यम से 2030 तक अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 45 गीगावॉट तक बढ़ाना है।