मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2023 में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अमेरिका में मुंबई टीम को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाया। अमेरिका में पहली बार ओयोजित हुई टी-20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन एमआई न्यूयॉर्क टीम (MI New York) ने अपने नाम कर लिया है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पहले सीजन में एमआई न्यूयॉर्क ने सीटर ओर्कस को 7 विकेट से रौंदकर जीत हासिल की। इस जीत में कप्तान निकोलस पूरन का अहम रोल रहा, जिन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाकर अकेले के दम पर टीम को ये एकतरफा जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही मुंबई फ्रेंचाइजी ने दुनिया में 9वां खिताब हासिल किया और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। एमआई न्यूयॉर्क की जीत के बाद ट्विटर पर फैंस टीम की जमकर तारीफ कर रहे है।
Mumbai Indians ने जीता MLC के पहले सीजन का खिताब
दरअसल, आईपीएल (IPL) की सफल टीम मुंबई इंडियंस ने कुल 5 बार खिताब अपने नाम किया है। साल 2011 में मुंबई फ्रेंचाइजी ने CLT20 (चैंपियन लीग टी-20) का खिताब जीता था। इसके बाद 2013 में CLT20 और आईपीएल 2013 का खिताब अपने नाम किया था।