नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी का लोगो भी अब ब्लू वर्ड से हटाकर एक्स कर दिया गया है। सोशल मीडिया कंपनी अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय पर ट्विटर की जगह एक्स लोगो स्थापित करना चाहती है। लेकिन इसे लेकर कंपनी को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने इस लोगों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की योजना लोगो को बदलने की है। इस कारण लोगो के डिजाइन और सुरक्षा को लेकर पहले अनुमति लेनी होगी।
लोगो बदलने के लिए अनुमति लेनी होगी
डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि किसी भी प्रकार के लोगो और चिन्हों को बदलने के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता होती है, जिससे कि बिल्डिंग की ऐतिहासिकता बनी रहे। साथ ही सुरक्षा भी उसमें जुड़ी हो।