नई दिल्ली, संसद में विदेश नीति पर अपने बयान के दौरान विपक्ष के विरोध को निशाने पर लेते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं के विवरण साझा किए गए हैं।
विदेश मंत्री ने साझा किया वीडियो
ट्विटर पर साझा किए इस वीडियो संदेश में जयशंकर ने कहा,
दुख की बात है कि विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में मेरे बयान में बार-बार बाधा डाली। स्वाभाविक है कि उनके लिए दलगत राजनीति राष्ट्रीय प्रगति से ज्यादा महत्वपूर्ण थी।
विपक्षी सदस्यों ने किया था विरोध
गुरुवार को विदेश मंत्री जब विदेश नीति की उपलब्धियां गिना रहे थे और विदेशी गणमान्यों की भारत यात्रा व मुर्मु एवं मोदी की विदेश यात्राओं का विवरण साझा कर रहे थे तो दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जोरदार विरोध किया था। जयशंकर ने कहा
कई स्तरों पर इन प्रयासों के माध्यम से, हम एक अस्थिर और अनिश्चित दुनिया में अपने राष्ट्रीय उद्देश्यों और हितों को आगे बढ़ाने में सक्षम हुए हैं।