मोरान डुमरदोलंग स्थित डिब्रूगढ़ जवाहर नवोदय विद्यालय में आज से क्लस्टर स्पोर्ट्स मिट का आगाज हुवा । विद्यालय अध्यक्ष जे एन पटेल, उपाध्यक्ष रातीष कुमार तथा वरिष्ठ शिक्षक प्रशांत सैइकिया ने बताया कि डिब्रूगढ़ क्लस्टर के तहत असम, अरुणाचल प्रदेश तथा नागालैंड राज्य के कुल 11 जवाहर नवोदय विद्यालयों के लगभग 500 खिलाड़ियों के साथ ही 24 एस्कार्ट शिक्षक हमारे विद्यालय में आए है । आज प्रातः से ही फुटबॉल, भालीबाल, खोखो, सतरंज, बास्केटबॉल के खेलों का शुभारंभ हुआ । तीन दिवसिय प्रतियोगिताओं में सफल खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिन्हें आगामी 3 अगस्त से होनेवाले क्षेत्रीय स्पोर्ट्स मिट में खेलने को अवसर मिलेगा और उनके विजेताओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा । विद्यालय अध्यक्ष जे एन पटेल ने बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पुरी तरह से लागू करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत छात्रों को काफी सुविधाएं होंगी और कारीकरी ज्ञान के साथ छात्र अपना पसंदीदा विषयों का चयन कर सकेंगे । छात्रों के प्रतिभा विकास के दिषा में भी विद्यालय कार्यरत हैं तथा इसके लिए आवश्यक सारी सहुलियतें विद्यालय में पहले से ही उपलब्ध है । विद्यालय में रेंगिंग के लिए कोई स्थान नहीं है और इसके लिए विद्यालय प्रांगण में विभिन्न फलक लगाए गए हैं तथा गत वर्ष कुछ उदंड छात्रों का विद्यालय से पुरी तरह निष्कासित कर दिया गया जो आगे किसी भी जेएनभी में शिक्षा नहीं ले सकेंगे । इस तरह के कठोर कदम उठाने के बाद अन्य छात्रों को इससे सबक लेना चाहिए कि उदंडता के लिए जेएनभी में कोई जगह नहीं है । फिलहाल विद्यालय का शैक्षिक परिवेश अच्छा है और सभी छात्र पढ़ाई तथा अन्य कारीकरी शिक्षा तथा खेलकूद में पुरी तरह ध्यान केन्द्रित किए हुए हैं ।