नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (West Bengal BJP state president Sukanta Majumdar) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहा।
बंगाल पंचायत चुनाव के बाद हुई मुलाकात
सुकांत मजूमदार और उनके परिवार की पीएम मोदी से यह मुलाकात बंगाल में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद हुई है। मजूमदार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई।
बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर चर्चा
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सुकांत मजूमदार ने कहा, "हमने हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव और चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बारे में चर्चा की। उन्होंने राज्य में विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। पीएम ने इस तथ्य की सराहना की कि पंचायत चुनावों में इतनी हिंसा के बाद भी बीजेपी 11,000 सीटें हासिल करने में कामयाब रही।