जिला जनसंपर्क कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी आंगनबाड़ियों की कार्यकर्ता को निर्देश दिए गए हैं कि 25 जुलाई से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पोर्टल शुरू होने जा रहा है जो 25 अगस्त तक खुला रहेगा अतः सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत सचिव प्रशासनिक कर्मचारी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे कार्य को कंप्लीट करें
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा की बीते दिनों 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाओं के मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे गए थे जिन्हें सरकार द्वारा दो किस्ते डालकर लाभान्वित किया है मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि 21 वर्ष की आयु पार कर चुकी महिलाओं के भी लाडली बहना योजना के तहत फॉर्म भर कर योजना का लाभ दिलाया जाए जिनके फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है 25 अगस्त तक जारी रहेगी और दस्तावेज सम्मिट किए जाएंगे