भजनलाल सरकार को अगले माह पेश होने वाले प्रदेश के बजट के लिए अब तक 1.10 लाख से अधिक सुझाव मिल चुके हैं। इनमें सरकार से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) जारी रखने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और शिक्षा का बजट बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर प्राथमिकता देने की अपेक्षा की गई है। उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी राज्य बजट को लेकर 17 से 20 जून तक अलग-अलग आठ समूहों के साथ संवाद करेंगे। राजस्थान सरकार ने आमजन सहित सभी वर्गों से प्रदेश के बजट को लेकर 20 जून तक सुझाव मांगे हैं, जो वित्त विभाग की वेबसाइट के माध्यम से दिए जा सकते हैं। अब तक वित्त विभाग को एक लाख दस हजार से अधिक सुझाव मिल चुके हैं, जिनका वर्गीकरण करने में समय लगने की संभावना है। वित्त विभाग 20 जून तक मिलने वाले सभी सुझावों के आधार पर उनका वर्गीकरण कराएगा। बताया जा रहा है कि ज्यादातर सुझाव कर्मचारियों व रोजगार से जुड़े होने के साथ ही लोगों ने शिक्षा और इन्फ्रा पर काफी फोकस किया है। कर्मचारियों के लिहाज से ओपीएस जारी रखने के सुझाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।