Bihar News: ये बिहार के नालंदा जिले का कुल गांव हैं. जहां करीब सुबह 9:30 बजे से एक चार साल की उम्र का मासूम बोरवेल में गिर गया. जिसके बाद बच्चे को बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीमें. अपना काम कर रही है. बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचा दी गई है और कैमरा डाल कर बच्चे को भी देखा गया. बच्चे को कमरे में हिलता हुआ देखा गया है. इसके बाद उसको सुरक्षित निकाला गया.