पन्ना।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मुआवजा वितरण की समस्या से महीनों से बंद रुंझ बांध निर्माण
अधिकारियों की वादाखिलाफी से आदिवासियों में आक्रोष, पहले मुआवजा की मांग
पन्ना। जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम विश्रामगंज, पाण्डेय पुरवा में निर्माणाधीन रुंझ मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत रुंझ बांध निर्माण का काम कई महीनों से बंद चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भू-अर्जन के दौरान 706 लोगों को विस्थापित करने हेतु सूची तैयार की गई थी। लेकिन अब तक केवल 549 लोगों को ही मुआवजा प्रदान किया गया है। अभी 157 लोग बाकी हैं। प्रभावितों ने बताया कि 549 लोगों का मुआवजा भी बड़ी कठिनाइयों से दिया गया जब-जब प्रभावित आदिवासी आंदोलित हुए तब तक उनके मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस प्रकार 157 लोग अभी भी बाकी हैं। लेकिन उनका मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नियमानुसार उनके घरों मकानों पेड़-पौधों इत्यादि का मुआवजा दिया जाए लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गुमराह किया जा रहा है जिससे अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के 47 ग्रामों के 14 हजार 450 हेक्टेयर भूमि सिंचित करने वाली यह परियोजना अधर में लटकी हुई है। प्रभावितों के द्वारा 7 लाख 50 हजार मुआवजा मांगा जा रहा था, लेकिन प्रषासन द्वारा केवल 5 लाख दिया जा रहा है कुछ प्रभावित उस पर भी तैयार हैं लेकिन उसमें भी बाधा आ रही है। लगातार कई बैठकें हुई, अधिकारी बैठक के दौरान लिए गए अपने ही फैसलों को नहीं निभा पा रहे हैं, जिससे प्रभावितों का अधिकारियों से विस्वास उठ रहा है और इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो रही है।