अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दुनियाभर में चर्चा है। भारतीय समयानुसार आज शाम साढ़े चार बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान से पहले एआई चैटबॉट चैटजीपीटी ने चुनाव परिणाम को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है और यह भी बताया है कि अमेरिका में किसकी सरकार बन रही है। गूगल जैमिनी और मेटाएआई ने भी चुनाव को लेकर कई चीजें बताई हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग होने वाली है। भारतीय समयानुसार मतदान शाम 4:30 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक होगा। चुनाव से पहले एआई टूल ChatGPT ने भविष्यवाणी की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने चौंकाने वाले परिणामों की ओर इशारा किया है। चैटबॉट ने अमेरिकी चुनाव परिणामों की भविष्यवाणी करते हुए 'नास्त्रेदमस' की भूमिका निभाई है। 

कौन जीत रहा अमेरिकी चुनाव?

जब चैटजीपीटी से पूछा गया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कौन जीत रहा है, तो जवाब में चैटजीपीटी इन दोनों नामों के बजाय अल्ट्रनेटिव नाम सुझाए। किसी एक को जिताने की बजाय चैटजीपीटी ने घुमाने वाले जवाब दिए। उसका कहना है कि अंतिम घंटों में ट्विस्ट भी देखने को मिल सकते हैं।एक ऐसा भी समय आएगा जब कोई भी जीत की दावेदारी नहीं कर पाएगा। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों के बीच लड़ाई जरूर है, लेकिन जीत का दावा कोई भी नहीं कर सकता।