ग्रेटर नोएडा, पाकिस्तान की सीमा हैदर अब यूपी एटीएस समेत सभी जांच एजेंसियों के रडार पर है। सीमा हैदर से बीते हफ्ते एटीएस ने पूछताछ की थी इसके बाद सीमा और सचिन अपने घर से नहीं निकले हैं। अब बताया जा रहा है कि सीमा की तबीयत खराब हो गई है।

बीते दो दिन से दिल्ली-एनसीआर में तापमान और उमस काफी बढ़ गया है, ऐसे में खबर है कि सीमा की तबीयत गर्मी के चलते खराब हो गई है।

जानकारी के अनुसार गर्मी की वजह से सीमा की तबीयत बिगड़ गई है और स्थानीय डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया गर्मी के कारण उसका ब्लड प्रेशर भी डाउन हो गया है। उसे घर पर ही ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाई जा रही है।