रमेश बैस ने शनिवार को भगत सिंह कोश्यारी की जगह महाराष्ट्र के 20वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। बैस को बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस एस वी गंगापुरवाला ने यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बैस ने मराठी में शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे। सितंबर 2019 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य करने वाले कोश्यारी ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था।