देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की भारी बारिश देखने को मिल रही है। कई जगह ये बारिश कहर बनकर भी बरस रही है। महाराष्ट्र, गुजरात और असम के कई इलाकों में इसके चलते तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और यूपी जैसे कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन तक बारिश के आसार कम हैं और लोगों को उमस भरी गर्मी ही झेलनी पड़ सकती है।

महाराष्ट्र-राजस्थान समेत इन राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में आज फिर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विदर्भ में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार, महाराष्ट्र के साथ ओडिशा, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा में दो दिन भारी बारिश का अनुमान है।

वहीं, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय कर्नाटक में एक दिन भारी बारिश हो सकती है। 

UP-बिहार भी अलर्ट पर

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे। आईएमडी के अनुसार, हफ्ते के अंत में पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यूपी के 400 से ज्यादा गावं पहले ही बाढ़ की चपेट में हैं, ऐसे में और बारिश लोगों का जीना मुश्किल कर सकती है।

वहीं, बिहार में भी आज बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटे में पटना और उतरी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

Delhi Weather दिल्लीवालों को सताएगी गर्मी

कुछ दिन पहले दिल्ली में जहां लोग बाढ़ से परेशान थे, वहीं दूसरी ओर अब राजधानी में लोग तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। दिल्ली का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और अगले हफ्ते हल्की बारिश हो सकती है।