पन्ना।

जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण में हत्या के आरोपीगणों को आजीवन कारावास एवं जुर्माना।

एंकर

                                    

कार्यालय जिला लोक अभियोजन अधिकारी पन्ना के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ऋषिकांत द्विवेदी ने बताया कि लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से बेरहमी से मरपीट करने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया है।

बीओ

उन्होंने बताया कि घटना 

विगत दिनांक 15 दिसंबर 2020 की है जब छोटेलाल चौधरी जो अपने खेत खिरहाई हार में फसल की तकाई करने गया था इसी द्वारान धनपत कुशवाहा, जयप्रकाश और लक्ष्मी कुशवाहा ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से बेरहमी से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी। जिस पर न्यायालय द्वारा 18 जुलाई को धनपत कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा और लक्ष्मी कुशवाहा के विरूद्ध अपराध को संदेह से परे मानते हुये विभिन्न धाराओं में आजीवन कारावास एवं 5-5 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। वही इस संबंध में और क्या कहा आप भी सुने।