Pakistani Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा का पति Dubai में नौकरी करता है. पांचवीं तक पढ़ी सीमा कराची से 4 बच्चों को लेकर दुबई के रास्ते नेपाल गई फिर अपने प्यार सचिन से मिलने नोएडा तक आ पहुंची. सचिन और सीमा की ये प्रेम कहानी सुनने में जितनी आसान लगती है दरअसल उतनी है नहीं. सुरक्षा एजेंसियां सीमा और सचिन की इस प्रेम कहानी पर बिलकुल भी मंत्रमुग्ध नहीं हैं. ATS को यहां तक शक है कि कहीं पाकिस्तान से आई सीमा ISI की एजेंट तो नहीं. और इसी की सच्चाई पता लगाने सोमवार को UP ATS ने सीमा हैदर से लंबी पूछताछ की. ATS की नोएडा यूनिट के अफसरों ने सीमा और उसके प्रेमी सचिन से घंटों सवाल किए.
Pakistani Seema Haider: UP ATS के सामने पाकिस्तान से आई सीमा ने उगले राज़ | Uttar Pradesh | Sachin
