पन्ना जिले की तेजतर्रार भाजपा नेत्री अमिता बागरी जो हमेशा समाज सेवा के लिए जानी जाती हैं जो आज नगर के बीचो -बीच सड़क पर लगे जाम को लेकर हमलावर हो गए और अपनी कार से उतर कर सड़क पर जाम को हटाने का प्रयास करती रही मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो आनन-फानन में पुलिस मौका स्थल पर पहुंची
भाजपा जिला मंत्री अमिता बागरी ने कहा की गुनौर नगर मैं लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जिसकी वजह नगर परिषद गुनौर एवं पुलिस है जो अपना काम इमानदारी से नहीं करती जिस वजह से गुनौर नगर में आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है जिला मंत्री अमिता बागरी ने आरोप लगाते हुए कहा की नगर परिषद वसूली कर रही है मगर व्यवस्था नहीं बना रहे हम आपको बताते हैं लगभग 1 घंटे तक जाम की स्थिति निर्मित रही और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा