खारुपेटिया के ऐतिहासिक श्री दिगंबर जैन मंदिर चोरी कांड का आज पर्दाफास हो गया पुलिस ने एक महिला सहित दो चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की साथ ही पुलिस ने चोरी हुए चार मूर्ति बरामद कर लिया है मूर्ति बरामदगी के क्रम में एक चोर भागने का प्रयास किया जिसके कारण पुलिस को एनकाउंटर करना पर इस एनकाउंटर में एक चोर की बाये पैर में गोली लग गयी घायल चोर वर्तमान में चिकित्साधीन है इस सम्बन्ध में ज़िले के पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल ने बताया कि जैन मंदिर चोरी कांड का पर्दाफास करने के लिए उन्होंने एक स्पेशल टास्क फाॅर्स का गठन किया ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(Crime) रोजी तालुकदार के नेतृत्व में ज़िले के उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) प्रांजल बरुवा और खारुपेटिया थाना के अधिकारी को लेकर एक स्पेशल टास्क फाॅर्स का गठन किया टीम ने बिभिन कोणों से जाँच के पश्चात गत रात बोगाईगाँव में अभियान चला कर एक सहयोगी महिला चोर एव दो अन्य कुख्यात चोर अशरफ़ अली और सहिदुल इस्लाम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की साथ ही साथ पुलिबोगाईगाँव में ही एक मूर्ति बरामद किया उन्होंने साथ ही बताया कि पुलिस टीम तीनो को खारुपेटिया थाना मेंने के पश्चात तीनो में से अशरफ़ अली को लेकर उनके निशानदेही पर स्थानीय मेलाघाट पंहुचा और मूर्ति की खोज करने लगा और मूर्ति खोजने के क्रम में वह पुलिस के एक जवान किशोर दास के ऊपर आक्रमण कर भागने का प्रयास किया भाग रहे चोर को रोकने के लिए पुलिस ने कई बार चेतावनी दी और आख़िरकार भागते चोर अशरफ़ के बाये पैर में गोली मार दी जिससे वह वही गिर गया उसके पश्चात उसे खारुपेटिया चिकित्सालय ले गया जहा प्रार्थमिक उपचार के पश्चात मंगलदे असामरिक चिकित्सालय में प्रेरण कर दिया पुलिस अधीक्षक सोनोवाल ने साथ ही बताया कि उसके पश्चात पुलिस ने सहिदुल इस्लाम नामक दूसरे चोर को लेकर मूर्ति बरामदगी के लिए गया और सहिदुल के निशानदेही पर पुलिस ने तीन मूर्ति और बरामद किया इस तरह पुलिस ने करवाई करते हुए कुल चार मूर्ति बरामद किया जबकि दो मूर्ति बरामद होना बाकि है तीन चोर की गिरफ़्तारी और चार मूर्ति के बरामदगी के पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनोवाल ने साथ ही कहाँ कि एक स्थानीय चोर भी इस घटना में शामिल है और मूर्ति भी उसी के पास है उसको पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है