नौतन थाना क्षेत्र के नुनियरवा टोला गांव में गुरुवार की देर शाम चाचा ने भतीजे को चाकू गोद मार डाला है। वहीं, मृतक के पिता सहित पांच लोग घायल हो गए
मृतक की पहचान संजय राम के पुत्र शालू कुमार (7 साल) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना में शालू के पिता संजय राम, मां पिंकी देवी, चाचा लालसा कुमार, दादी बदामी देवी, चाची आशा देवी, चचेरी बहन पिंकी कुमारी घायल है। उनका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है।
घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने संतोषी देवी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। शालू कुमार दूसरी वर्ग का छात्र था।
जीएमसीएच के चौकी प्रभारी श्यामकिशोर प्रसाद ने बताया कि शालू के गर्दन पर दाहिने तरफ चाकू के जख्म है। नौतन पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता ने बेतिया के बसवरिया निवासी अपने भाई पन्नालाल राम, भाभी संतोषी देवी, भतीजा विकास कुमार और विवेक कुमार समेत चार अज्ञात पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुस्तैनी जमीन में हिस्सा मांगे रहे थे आरोपी
संजय राम ने बताया कि वे पांच भाई हैं। उनकी एक भाई पन्नालाल राम नगर के बसवरिया मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। वे पुस्तैनी जमीन में 10 कट्टा जमीन हिस्सा मांग रहे थे। भाइयों ने कहा था कि आपस में बातचीत करके बैठकर बंटवारा कर लिया जाएगा।
इसी दौरान गुरुवार की शाम संजय राम अपने परिवार के लोगों के साथ खेत से रोपनी कर वापस लौटे। दरवाजे पर पन्नालाल राम अन्य आरोपियों के साथ पहले से खड़े थे। संजय के वहां पहुंचते ही आरोपियों ने चाकू से उनपर हमला कर दिया।
वहीं, शोर गुल सुनकर घर की महिलाएं और बच्चे बाहर आए और उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने शालू कुमार के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह जख्मी होकर वहीं गिर गया।
परिजन घायल शालू को जीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
दूसरी कक्षा का छात्र था शालू
शालू सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना में दूसरी वर्ग का छात्र था। उसकी मौत के बाद मां पिंकी देवी, दादी बेदामी देवी, बड़े भाई पांचवी के छात्र सन्नी कुमार, छोटे भाई यूकेजी के छात्र सचिन कुमार व अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है