Weather Updates: Monsoon को आए हुए महीना भर भी नहीं बीता कि अभी से देश में बादलों का आपातकाल नज़र आने लगा. Himachal, Uttarakhand से लेकर Punjab और Haryana तक. आसमानी आफत ऐसा कहर बरपा रही है मानो सब तबाह करके रख देंगी. मगर ये हालत तो तब है जब मानसून को आए हुए ठीक से एक महीना भी नहीं हुआ. बीते दिन Delhi में बरसे बादलों से सड़कें लबालब हो गई. बादलों ने कहर बरपाना शुरू किया तो सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर मानों ब्रेक लग गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि दिल्ली के पालम में बीते दिन 2 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. वहीं राजधानी से सटे Noida, Ghaziabad, Faridabad, Gurugram के साथ-साथ NCR के लगभग सभी हिस्सों में भी जमकर बादल बरसे.
Weather Updates: Delhi NCR में अगले 5 दिन Heavy Rain, इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट | Rain Alert
