पन्ना पुलिस द्वारा गुमे हुये कुल 28 मोबाइल कीमती करीब 03 लाख रूपये के खोजे जाकर मोबाइल स्वामियों को किये जा रहे वापस
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
गुमे हुये मोबाइलो को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिले, पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं पन्ना पुलिस सायबर सेल टीम को दिया धन्यवाद
पुलिस अधीक्षक पन्ना के प्रयासो के फलस्वरूप पन्ना पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में कुल 284 मोबाइल कीमती करीब 31 लाख 50 हजार के खोजे जाकर मोबाइल स्वामियों को किये गये वापस
उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को कार्यालय में प्राप्त आवेदनो के आधार पर गुम मोबाइलों को खोजे जाने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा गुमे हुये मोबाइलो के बारे में जानकारी एकत्रित की गई । प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा संबंधित थानो को जानकारी साझा करते हुये थानो में पदस्थ पुलिस अधि0/ कर्मचारियों की मदद से गुमे हुये कुल 28 मोबाइल कीमती करीब 03 लाख रूपये के खोजे गये हैं । खोजे गये मोबाइल पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जायेंगें । पूर्व में भी पन्ना पुलिस द्वारा गुमे हुये मोबाइलो को खोजकर मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जा चुके हैं । पन्ना पुलिस द्वारा गुम हुये मोबाइलो में से इस वर्ष कुल 284 मोबाइल कीमती करीब 31 लाख 50 हजार रूपये के खोजे गये है ।