पुलिस अधीक्षक पन्ना के प्रयासो के फलस्वरूप पन्ना पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में कुल 284 मोबाइल कीमती करीब 31 लाख 50 हजार के खोजे जाकर मोबाइल स्वामियों को किये गये वापस
उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को कार्यालय में प्राप्त आवेदनो के आधार पर गुम मोबाइलों को खोजे जाने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा गुमे हुये मोबाइलो के बारे में जानकारी एकत्रित की गई । प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा संबंधित थानो को जानकारी साझा करते हुये थानो में पदस्थ पुलिस अधि0/ कर्मचारियों की मदद से गुमे हुये कुल 28 मोबाइल कीमती करीब 03 लाख रूपये के खोजे गये हैं । खोजे गये मोबाइल पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जायेंगें । पूर्व में भी पन्ना पुलिस द्वारा गुमे हुये मोबाइलो को खोजकर मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जा चुके हैं । पन्ना पुलिस द्वारा गुम हुये मोबाइलो में से इस वर्ष कुल 284 मोबाइल कीमती करीब 31 लाख 50 हजार रूपये के खोजे गये है । खोजे गये मोबाइलो के वास्तविक उपयोगकर्ताओ की सूची निम्न अनुसार है –
क्रमांक नाम पता क्रमांक नाम पता
1 संदीप चौरसिया सिमरिया 2 रोहित मिश्रा बृजपुर
3 संजय सिंह शाहनगर 4 राजकुमार गर्ग शाहनगर
5 लवलुश चौरसिया अमानगंज 6 चन्द्र कुमार बागरी सउनि थाना कोतवाली
7 लखन लाल कुशवाहा जनवार पन्ना 8 कृष्णपाल सिंह कलदा सलेहा
9 शुभम लालवानी जगात चौकी पन्ना 10 बद्री प्रसाद शर्मा गंज सलेहा
11 प्यारेलाल पटेल अजयगढ़ 12 अजय साहू रामपुर अजयगढ़
13 अशोक कुमार कोंदर नारायनचुआ अजयगढ़ 14 राजकुमार कुशवाहा पन्ना
15 प्रहलाद पटेल अजयगढ़ 16 रामभजन त्रिपाठी देवेन्द्रनगर
17 हर्ष कुशवाहा सलेहा 18 प्रेमनारायण पटेल दुसा जसो सतना
19 रिंकू यादव आगरा मोहल्ला पन्ना 20 वेदांत पाठक पन्ना
21 दौलतराम चौधरी धाम मोहल्ला पन्ना 22 लोकेन्द्र दहायत अमानगंज
23 इकराम खान पन्ना पुलिस लाइन पन्ना 24 हरिप्रकाश तिवारी देवरा अमानगंज
25 नरेश दास बृजपुर 26 महेश कुमार चौरसिया सलेहा
27 तीरथ प्रसाद नचने सलेहा 28 ज्योत्सना साहु धाम मोहल्ला पन्ना
गुमे हुये मोबाइलो को खोजने में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पन्ना जिले के थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई है ।