भारत की संसद में इन दिनों जॉर्ज सोरोस (George Soros) का नाम लिया जा रहा है। बीजेपी लगातार संसद के अंदर और बाहर जॉर्ज सोरोस का नाम लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत गांधी परिवार पर हमला बोल रही है। अब कांग्रेस ने भी बीजेपी पर जॉर्ज सोरोस का नाम लेकर पटलवार किया है और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार (Modi Government) पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार जॉर्ज सोरोस को पैसे दे रही है। जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के 68 देशों में प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस फाउंडेशन की फंडिंग UN डेमोक्रेसी फंड से आती है। इस UN डेमोक्रेसी फंड में करीब 45 देश डोनर हैं और हिंदुस्तान नंबर 4 का डोनर है। ऐसे में नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे जाएंगे कि: नरेंद्र मोदी सरकार क्यों UN डेमोक्रेसी को फंड डोनेट कर रहे हैं? नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 8 साल में 9000 अमेरिकी डॉलर UN डेमोक्रेसी फंड को क्यों दिए, जो जॉर्ज सोरोस को फंड कर रहा है? कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ने कहा कि अडानी को बचाने के लिए बीजेपी और मोदी सरकार जॉर्ज सोरोस के नाम पर स्वांग रच रही है। कांग्रेस नेत्री ने सवालिया अंदाज में कहा कि इसलिए आज जॉर्ज सोरोस को लेकर मोदी सरकार से कांग्रेस के कुछ सवाल है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जॉर्ज सोरोस नाम का आदमी अगर भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा है, तो आप उसका धंधा-पानी भारत में बंद क्यों नहीं करवाते? दूसरा सवाल करते हुए कहा कि मोदी सरकार आदेश देकर जॉर्ज सोरोस के सारे बिजनेस और फंडिंग पर रोक क्यों नहीं लगवाती है? तीसरा सवाल पूछा कि अमेरिका की सरकार को क्यों नहीं लिखते कि जॉर्ज सोरोस हमारे देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल है, उसका प्रत्यार्पण हो, हम उसके खिलाफ भारत में एक्शन लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जॉर्ज सोरोस का 1999 में हिंदुस्तान आना हुआ। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी देश के पीएम थे, तब वे स्कॉलरशिप और फेलोशिप जैसी चीजें दिया करते थे। 2014 से जॉर्ज सोरोस ने ग्रांट प्रोग्राम शुरू किया। जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसायटी के सोरोस इकॉनॉमिक डेवलेपमेंट फंड (SEDF) के दो बड़े इंवेस्टमेंट हैं- SONG फंड और Aspada Aspada ने करीब 90 मिलियन डॉलर छोटे उद्योगों, किसानों और स्टार्ट अप में इंवेस्ट किए। लेकिन Aspada ने एक बड़ा पैसा दो कंपनियों को दिया, जिनके नाम हैं- Neo Growth और Capital FloatCapital Float के फांउडर गौरव हिंदुजा और शशांक ऋष्यशृंगा ने करीब 300 मिलियन डॉलर की फंडिंग 40 हजार छोटे उद्योगों, किसानों और स्टार्टअप में की है। ये दोनों व्यक्ति गौरव हिंदुजा और शशांक ऋष्यशृंगा, नरेंद्र मोदी जी के प्रबल समर्थक हैं, जो उनके साथ मंच साझा करते रहते हैं। नरेंद्र मोदी के करीबी ये दोनों व्यक्ति जॉर्ज सोरोस के पैसे से पोषित फंड चलाते हैं। अगर जॉर्ज सोरोस देश विरोधी काम कर रहा है तो नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्तियों के साथ मंच साझा क्यों कर रहे हैं?