बागेश्वर धाम सरकार के जन्मदिन पर लगाए फलदार वृक्ष
पन्ना शिष्य मंडल में फलदार वृक्ष लगाकर प्रकृति को सहेजने का दिया संदेश
आम, आंवला,अमरूद और नींबू के पेड़ लगाए गए
अध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी और सतानंद गौतम की अगुवाई में हुआ वृक्षारोपण
देश के चमत्कारिक संत बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों पूरे देश और दुनिया में सुर्खियों में रहते हैं यही कारण है कि उनके भक्त उनके जन्मदिन 4 जुलाई को बड़े उत्साह पूर्वक मना रहे हैं पन्ना के शिष्य मंडल ने भी बागेश्वर धाम सरकार का जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया शिष्टमंडल ने एकजुट होकर रानी बाग स्थित खेत में फलदार वृक्ष लगाएं और बचाने का संकल्प लिया शिष्टमंडल ने कहा कि यूं तो वृक्षारोपण हर समय विभिन्न गतिविधियों के तहत होता रहता है लेकिन लोग वृक्षारोपण करने के बाद उन वृक्षों को भूल जाते हैं पर बागेश्वर धाम से से मंडल जो भी वृक्ष लगा रहा है उनकी परवरिश की जाएगी शिष्य मंडल के सदस्यों ने कहा कि चुकी फलदार वृक्ष इसलिए लगाए जा रहे हैं कि उनके फल भी लोगों के काम आएगी और प्रकृति भी हरी-भरी होगी पन्ना शिष्य मंडल के अध्यक्ष शिवकुमार त्रिपाठी और शतानंद गौतम ने कारक बताया कि गत वर्ष महाराज श्री ने स्वयं पन्ना आकर वृक्ष लगाए थे जो आज पूरी तरह सुरक्षित हैं अब उनके जन्मदिन पर हम लोग फल एकजुट होकर फलदार वृक्ष लगा रहे हैं इन्हें बचाने का काम करेंगे
शिष्टमंडल ने बागेश्वर धाम से जुड़े भक्तों से अनुरोध किया है कि हर वर्ष अपने खेतवाड़ी या सार्वजनिक जगह में एक वृक्ष बागेश्वर धाम के नाम से लगाएं और उनकी परवरिश करें क्योंकि महाराज जी ने पिछले वर्ष ही पूरे बुंदेलखंड में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का अभियान चलाया था उसे सतत जारी रखना है सदस्यों ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार का मानना है कि गौ रक्षा के लिए हर व्यक्ति को अपने घर में एक गाय पालना होगा इसीलिए वह वह साला नहीं उपाय एक हिंदू एक गाय का नारा देते हैं इसी तरह अगर धरती को बच और पर्यावरण को शुद्ध रखना है तो पूजन पाठ के साथ हर वर्ष एक वृक्ष प्रत्येक व्यक्ति को लगाना चाहिए इसी तरह का संदेश देने के लिए यह वृक्षारोपण किया गया है इस दौरान आम आमला अमरूद और नींबू के पेड़ लगाए गए, इस दौरान राजकुमार शर्मा ने बताया कि मैं गंभीर रूप से बीमार था डॉ साहनी ने मृत्यु सुनिश्चित बता दी थी जबसे महाराज श्री के चरणों से जोड़ा और बागेश्वर धाम बालाजी की परिक्रमा कि मैं स्वस्थ हूं और चल फिर रहा हूं इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार की इस समय के प्रमुख सदस्य सतानंद गौतम, मनीष मिश्रा, तरुण पाठक, सुनील अवस्थी, शिवकुमार त्रिपाठी, मयूर प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, लोकेंद्र यादव, राजकुमार शर्मा, गोविंद सेन, जीवन लाल कुशवाहा, धनीराम कुशवाहा, अंकित कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में भक्त मंडल के सदस्य मौजूद रहे