Madhya Pradesh: अब तक आपने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को तो कई बार देखा होगा. मगर आज कंधों पर सवार दूल्हे राजा के भी दर्शन कर लीजिए. दरअसल ये दूल्हे राजा कहीं और के नहीं बल्कि अक्सर इसी तरह के अजब कारनामों के लिए चर्चा में रहने वाले एमपी के है. दावा है की तस्वीरें Jabalpur ज़िले की हैं. जहां पिछले 5 दिनों से रूक रूक कर बारिश हो रही थी. लेकिन बारिश हो या बाढ़ आखिर बारात कैसे रुक जाए. बारातियों ने पहले को बरसात के रुकने का इंतजार किया. मगर जब इंद्र देव से राहत की आस टूटी तो गांव वालों ने ही देसी जुगाड़ लगा लिया. बारात को जबलपुर से नरसिंहपुर जाना था लेकिन बीच में उफनता नाला रास्ता रोके हुए था. भारी बारिश के बावजूद भी दूल्हे राजा नहीं मानें तो उफनते नाले को पार करने के लिए दोनों ओर रस्सी लगाई गई. गांव के दो जवानों को बुलाया गया और दूल्हे राजा को शान से कंधे पर बैठाकर रस्सी के सहारे उफनता नाला पार कराया गया.