दोपहर करीब 12 बजे शाहनगर से रमगढ़ा जा रहे रामपुर खजुरी निवासी दो युवक गिधौड़ा मोड़ के पास नाला की पुलिया से जा टकराए,मौका स्थल से समाजसेवी ध्रुव सिंह ने बताया है कि टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक सहित दोनो सवार खेतों में जा गिरे।
वीडियो में आप देख सकते हैं जहां मोटरसाइकिल के साथ दोनो घायल खेतों में पड़े हुए हैं,वहीं मोटरसाइकिल भी छतिग्रस्त हो गई है।घायलों की हालत को देखते हुए समाजसेवी ध्रुव सिंह ने 108 वाहन को कॉल कर के बुलाया जिसके बाद मौके पर पहुंचे शाहनगर जनपद अध्यक्ष आशीष खरे,सेल्समैन नितेश तिवारी व अन्य जनों ने 108 वाहन से घायलों को सीएचसी शाहनगर पहुंचाया।फिलहाल दोनों घायलों का उपचार सीएचसी शाहनगर में जारी है